औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के बीच विदेशों में मजबूती के रुख के अनुरूप बीते सप्ताह के दौरान चांदी की कीमत 3,170 रुपए की जोरदार तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 45,560 रुपए प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची। सोने की कीमतों में भी तेजी का रुख दिखाई दिया। बाजार सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन के जनमत सर्वेक्षण में यूरोपीय संघ को छोड़ने का फैसला आने के बाद निवेशकों को उम्मीद है कि दुनिया भर के केन्द्रीय बैंक अपनी अर्थव्यवस्था को समर्थन देना जारी रखेंगे। इस स्थिति के कारण विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण भी यहां कारोबारी धारणा में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी सप्ताहांत में 19.58 डॉलर प्रति औंस हो गया जो अगस्त 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है जबकि सोना तेजी के साथ 1,339 डॉलर प्रति औंस हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार के भाव नित प्रतिदिन की लिवाली और विदेशों में मजबूती के रुख के कारण 3,170 रुपए की जोरदार तेजी के साथ सप्ताहांत में दो वर्ष के उच्चतम स्तर 45,560 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। यह स्तर इससे पूर्व 14 जुलाई, 2014 को देखने को मिला था जब इसकी कीमत 45,600 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

इसी प्रकार से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव सप्ताहांत में 3,050 रुपये की तेजी के साथ 45,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी की ही तरह इसके सिक्कों के भाव 2,000 रुपए तक की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। इसी तरह से 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 150-150 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 30,550 रुपए और 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसी प्रकार से गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 23,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।