विदेशों में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली से ताकत बटोरते हुए सोने की कीमत अपने 10 माह की गिरावट से थोड़ा उबर गयी और 100 रुपए बढ़कर 28,550 रुपए प्रति दस ग्राम हो गयी। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्मातों की उठान बढ़ने से चांदी भी 150 रुपए की तेजी के साथ 41,400 रुपए प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की मामूली लिवाली से कीमतों में थोड़ा सुधार आया लेकिन विदेशों में आई नरमी के रुख ने तेजी पर कुछ अंकुश लगा दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.33 प्रतिशत घटकर 1,155.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.77 डॉलर प्रति औंस रह गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 – 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,550 रुपए तथा 28,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। विगत दो कारोबारी सत्रों में सोने में 260 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 100 रुपए घटकर 24,100 रुपए प्रति आठ ग्राम रह गया। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए के सुधार के साथ 41,400 रुपए प्रति किलो हो गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 41,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 73,000 प्रति सैंकड़ा पर अवरिवर्तित रहे।
