वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच वायदा सोना भाव मंगलवार को 48 रुपए चढ़कर 29,560 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर फरवरी में आपूर्ति के लिए पांच लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 48 रुपए यानी 0.16% चढ़कर 29,560 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसी प्रकार दिसंबर में आपूर्ति के लिए 145 लॉट के कारोबार में यह भाव 42 रुपये यानी 0.14% सुधरकर 29,412 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसी बीच सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोने का भाव 0.24% बढ़कर 1279 डॉलर प्रति औंस रहा।

वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच वायदा चांदी भाव मंगलवार को 147 रुपए चढ़कर 40,052 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। एमसीएक्स पर मार्च में आपूर्ति के लिए छह लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 147 रुपए यानी 0.37% चढ़कर 40,052 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इसी प्रकार दिसंबर में आपूर्ति के लिए 339 लॉट के कारोबार में यह भाव 138 रुपए यानी 0.35% सुधरकर 39,399 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।इसी बीच सिंगापुर के वैश्विक बाजार में चांदी का भाव 0.39% बढ़कर 16.92 डॉलर प्रति औंस रहा।

वहीं, कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोना वायदा बाजार में भाव सोमवार को 0.12 प्रतिशत गिरकर 29,784 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ गए थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना फरवरी डिलीवरी 36 रुपए यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 29,784 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया था। इस अनुबंध में 75 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह, सोना दिसंबर 31 रुपए या 0.10 प्रतिशत गिरावट के साथ 29,659 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 1,368 लॉट का कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने कहा था कि डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक बाजार में कीमती धातु की मांग में कमजोरी रही, जिसके कारण सोना वायदा में गिरावट रही।