Gold-Silver Price All Time High: सोने-चांदी की कीमतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने से चांदी की कीमतों में मंगलवार (20 जनवरी 2026) को रिकॉर्ड तोड़ उछाल जारी रहा और यह 3.2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई। वहीं सोने के वायदा भाव में भी तेजी आई और यह 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव में 9,674 रुपये या 3.2 प्रतिशत चढ़कर 3,19,949 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।
सोमवार (19 जनवरी 2026) को चांदी ने पहली बार तीन लाख रुपये का आंकड़ा पार किया था और इसका बंद भाव 3,10,275 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। चांदी के भाव में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 32,187 रुपये या 11.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका 16 जनवरी को बंद भाव 2,87,762 रुपये प्रति किलोग्राम था। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के वायदा भाव में भी तेजी जारी रही और इसने नए रिकॉर्ड बनाए।
MCX पर फरवरी में आपूर्ति वाले सोने का भाव 2,560 रुपये या 1.76 प्रतिशत चढ़कर 1,50,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स बाजार में सोने का वायदा भाव 4,700 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर गया। फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 127.15 अमेरिकी डॉलर या 2.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,722.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में क्यों मची अफरा-तफरी, Sensex में 1065 अंकों की गिरावट; Nifty 25300 से नीचे
सोने में आई तेजी के कारण
LKP सिक्योरिटीज़ के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, सोने में आई तेजी के पीछे कई बड़े वैश्विक कारण हैं। उन्होंने कहा, “सोना तेज़ी से उछलते हुए करीब 4,000 रुपये बढ़कर पहली बार MCX पर 1,50,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। इसकी मुख्य वजह कमजोर रुपया और वैश्विक अनिश्चितता है। ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन पर 10% टैरिफ समेत नए शुल्कों की घोषणा से ग्लोबल ट्रेड को लेकर चिंता बढ़ी है और अमेरिका-भारत ट्रेड डील की प्रगति पर भी सवाल खड़े हुए हैं। इसके अलावा, अमेरिका से जुड़ी भू-राजनीतिक तनावों में ग्रीनलैंड एक बार फिर चर्चा में है जहां रूस और चीन से जुड़े रणनीतिक मुद्दों ने सेफ-हेवन डिमांड को और मजबूत किया है।”
जतिन त्रिवेदी के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है लेकिन रुझान सकारात्मक रहेगा। उनका मानना है कि सोना 1,42,000 से 1,55,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकता है।
दूसरी ओर कॉमेक्स बाजार में चांदी के मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों का भाव 94.74 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्मार्टवेल्थ.एआई के संस्थापक एवं प्रधान शोधकर्ता पंकज सिंह ने कहा कि वृहत आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग से मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में नए रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
