वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप सोने में तीन दिनों की गिरावट पर विराम लग गया और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार, 8 दिसंबर) को इसकी कीमत 110 रुपए के सुधार के साथ 28,710 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली के कारण भी इस बहुमूल्य धातु की कीमत में तेजी आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 750 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए के स्तर से ऊपर 41,600 रुपए प्रति किग्रा हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अलावा चालू शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मामूली लिवाली से मुख्यत: सोने की कीमत में तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,174.20 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 110-110 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,710 रुपए और 28,560 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। विगत तीन सत्रों के कारोबार में सोने में 650 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 750 रुपए की तेजी के साथ 41,600 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 860 रुपए की तेजी के साथ 41,780 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए अपरिवर्तित बंद हुए।