विदेशों में तेजी के रूख ओर शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 215 रुपए की तेजी के साथ 28800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा सोना इस समय 18 माह के उच्चस्तर पर आ गया है और इस साल सोने की कीमतों में यह सबसे लम्बी लगातार वृद्धि है।
सिंगापुर में सोने के भाव 1.5 प्रतिशत चढ़कर 1214.64 डालर प्रति औंस हो गये जो 22 मई के बाद का उच्चस्तर है। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 215 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28800 रुपए और 28650 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 14 अगस्त 2014 को देखा गया था।
गिन्नी के भाव 100 रुपए टूटकर 22800 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 130 रुपए की गिरावट के साथ 37100 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपए टूटकर 37160 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 53000-54000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।