वैश्विक बाजार में मजबूत रूख के बीच सटोरियों द्वारा सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में सोने की कीमत 58 रुपए की बढ़त के साथ 29,859रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल फरवरी की डिलीवरी के लिये सोने का भाव 58 रच्च्पये या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,859 रच्च्पये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें एक लॉट के लिये कारोबार हुआ।
वहीं दिसंबर डिलीवरी के लिये पीली धातु की कीमत 33 रच्च्पये या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,738 रच्च्पये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। इसमें 297 लॉट के लिये कारोबार हुआ।कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में मजबूत रूख के बीच सटोरियों द्वारा सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में सोने के भाव में तेजी आयी। इस बीच, सिंगापुर में सोना 0.25 प्रतिशत मजबूत होकर 1,258.50 डालर प्रति औंस रहा।