घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशी बाजारों में कमजोरी का संकेत लेते हुए सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट कायम रही और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार (1 सितंबर) को इसकी कीमत और 100 रुपए की गिरावट के साथ 30,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गयी। हालांकि उपभोक्ता उद्योगों की छिटपुट मांग के कारण चांदी की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 44,900 रुपए प्रति किग्रा हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आगे ब्याज दर में वृद्धि करने के समय के संदर्भ में आगे के संकेतों के लिए निवेशकों को शुक्रवार (2 सितंबर) को आने वाले रोजगार संबंधी आंकड़ों का इंतजार है। इस तथ्य के मद्देनजर वैश्विक बाजार में कमजोरी का रुख दिखाई दिया जिसके कारण यहां कारोबारी धारणा मंद रही।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,307.75 डॉलर प्रति औंस रह गए। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में फुटकर विक्रेताओं के साथ साथ आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी गिरावट बढ़ गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100-100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,950 रुपए और 30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। विगत तीन सत्रों के कारोबार में इसमें 200 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही।
दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 44,900 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 25 रुपए की गिरावट के साथ 44,100 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही स्थिरता का रुख लिए बंद हुए।