कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोने का वायदा भाव सोमवार (24 अक्टूबर) को 0.27 प्रतिशत टूटकर 29,865 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर अनुबंध 81 रुपए या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 29,865 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 578 लॉट का कारोबार हुआ। इस तरह सोने का फरवरी अनुबंध 62 रुपए या 0.21 प्रतिशत टूटकर 29,923 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें सात लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक मांग तथा डॉलर की मजबूती से सोना वायदा नीचे आया। इस बीच, सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 1,263.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

वैश्विक संकेतों से चांदी का वायदा भाव 92 रुपए चढ़ा

मजबूत होते वैश्विक रुख के बीच चांदी का वायदा भाव सोमवार (24 अक्टूबर) को 92 रुपए की बढ़त के साथ 42,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 92 रुपए या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 474 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी सोमवार को 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.54 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।