Gold Rates today in India: बीते एक साल में सोने की कीमतों में जिस तरह से तेजी से उछाल आया है, वह अप्रत्याशित है। बीते साल 5 मार्च की ही बात की जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत 32,093 रुपये थी, जो आज बढ़कर 44,350 रुपये हैं। इस तरह सोने ने महज एक साल में 12,000 रुपये से ज्यादा की ग्रोथ दी है। किसी भी फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज, पीपीएफ स्कीम और अन्य तमाम जमा योजनाओं से यह कहीं ज्यादा है।
यही नहीं रियल एस्टेट की कीमतों में बीते कई सालों से मंदी का दौर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई बड़े प्रॉपर्टी मार्केट्स में तेजी की बजाय उल्टे गिरावट ही देखने को मिली है, ऐसे में सोना सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर सामने आया है। 2019 से 2020 तक यह पहला मौका है, जब सोने की कीमत में महज एक साल के अंदर ही इतनी बड़ी उछाल दर्ज की गई है। इससे पहले यह उछाल अमूमन 2 से 3,000 रुपयों के करीब ही होती थी।
बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीते एक साल में अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी न रहने के चलते निवेशकों ने शेयर मार्केट की बजाय सोने का रुख किया है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी आर्थिक सुस्ती के हालात के चलते सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है।
कोरोना में भी खरा है सोना: यही नहीं अब चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में महामारी के तौर पर पैर पसार रहे कोरोना वायरस के चलते भी आर्थिक सुस्ती का दौर है। चीन सहित देश की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी दर घटने की आशंका है। यही नहीं भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है। ऐसे में निवेशकों का सोने पर भरोसा और बढ़ा है।