विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की मुनाफावसूली में संलग्न होने से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 34 रुपए की गिरावट के साथ 31,110 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोना के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपए अथवा 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,110 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ।
सोना के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 28 रुपए अथवा 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,957 रच्च्पये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 268 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी और मौजूदा स्तर पर व्यापारियों की मुनाफावसूली को बताया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोना मामूली गिरावट के साथ 1,326.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।