वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेतों और सटोरियों द्वारा अपनी ताजा स्थिति बढ़ाए जाने से सोना वायदा भाव बुधवार को 0.15 प्रतिशत बढ़कर 29,437 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर आपूर्ति के लिए 524 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 44 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 29,437 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह फरवरी में आपूर्ति के लिए 129 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 22 रुपए यानी 0.07 प्रतिशत चढ़कर 29,566 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, सटोरियों द्वारा ताजा स्थिति में बढ़ोत्तरी और वैश्विक स्तर पर मजबूत संकेत के चलते वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इस दौरान, सिंगापुर में सोना 0.13 प्रतिशत चढ़कर 1,295.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सटोरियों की ओर से सौदे बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर कीमती धातु को लेकर मजबूत रुझान के कारण बुधवार को चांदी वायदा भाव 115 रुपए बढ़कर 38,734 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर आपूर्ति के लिए 698 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 115 रुपए यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 38,734 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, मार्च आपूर्ति के लिए 300 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 105 रुपए यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 39,472 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों द्वारा ताजा स्थिति बढ़ाने के साथ वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं को लेकर मजबूत रुझान के बीच वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में तेजी दिखी। इस दौरान, सिंगापुर में बुधवार को चांदी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 16.87 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई।