Gold, Silver prices today: सोने की कीमतों में लगातार जारी उछाल के बीच पीली धातु के दाम गुरुवार (20 फरवरी, 2020) को 41,800 के करीब पहुंच गए। लगातार तीसरे दिन बड़ी बढ़त दर्ज करते हुए एमसीएक्स में अप्रैल गोल्ड फ्यूचर 41,798 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी तोला के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी का दौर देखने को मिला है। 0.54 फीसदी की उछाल के साथ चांदी की कीमत 47,285 रुपये प्रति किलो तक हो गई।

मार्केट के जानकारों मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत 41,900 के स्तर को भी पार कर सकती है। वहीं चांदी की कीमत भी एक तरह से आसमान छूते हुए 48,300 रुपये तक जा सकती है। चीन में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के मार्केट पर असर के बावजूद यह इजाफा देखा जा रहा है। 2020 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस बीच चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चीन की ओर से कुछ और कदम उठाए जाने की भी उम्मीद की जा रही है। हाल ही में चीन के केंद्रीय बैंक ने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने में जुटे बिजनेस को वह 43 अरब डॉलर की मदद देगा।

मार्केट के जानकारों का कहना है कि निवेशकों के लिए सोना अब भी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक तरफ तो लोग सोने को सुरक्षित निवेश की गारंटी मानते हैं और दूसरी तरफ भारत में शादी विवाह के लिए भी इसकी बड़े पैमाने पर खरीद की जाती रही है। इसके अलावा प्रॉपर्टी मार्केट में सुस्ती के चलते भी सोने में निवेश बढ़ा है। निवेशक प्रॉपर्टी से ज्यादा सोने में अपने निवेश को सुरक्षित मानकर चलते हैं।