बजट एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने पैसेंजर्स को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। गोएयर के नए ऑफर के तहत कस्टमर्स को सिर्फ 736 रुपए (सभी करों सहित) में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा। यह ऑफर गोएयर के सभी रूट्स पर लागू हैं। गोएयर ने इसे वैल्यू फॉर मनी ऑफर बताया है। बता दें कि इससे पहले हवाई यात्रियों को आकर्षित करने के लिए इंडिगो ने भी ऑफर दिया था। इससे पहले स्पाइस जेट ने सोमवार को चार दिन का लिमिटेड टाइम “स्पाइसी एनुअल सेल” पेश किया था।
एयरलाइंस कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत कस्टमर्स 9 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर 21 नवंबर से 24 नवंबर के बीच टिकट बुक करने पर ही मिलेगा। इस ऑफर के मुताबिक अब (23 नवंबर) आपके पास सिर्फ आज रात और कल तक का वक्त है।
इंडिगो और स्पाइसजेट का ऑफर
सस्ती विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट के 737 रुपए (all-inclusive) में फ्लाइट टिकट ऑफर देने के एक दिन बाद विरोधी कंपनी इंडिगो ने भी इसी कीमत पर ऑफर पेश किया। इसमें ग्राहकों को घरेलू रूट्स पर 737 रुपए में फ्लाइट टिकट दी जा रही थी। 21 नवंबर से शुरू हुई यह सेल 24 नवंबर 2016 की रात तक चलने वाली है। इसके बाद विरोधी कंपनी इंडिगो ने भी 22 नवंबर को इसी कीमत पर एक ऑफर पेश किया, जोकि 24 नवंबर तक की वैलिड होगा। स्पाइस जेट की तरह इंडिगो के ऑफर के तहत भी 9 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 तक के बीच की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती है।
ये हैं इंडिगो ऑफर की शर्तें:
– ऑफर चुनिंदा सेक्टर और चुनिंदा फ्लाइट के लिए उपलब्ध
– घरेलू रूट की नॉन स्टॉप फ्लाइट पर उपलब्ध
– यह एक तरफ की उड़ानों (वन-वे फेयर) के लिए उपलब्ध
– ऑफर में लिया गया किराया वापस नहीं किया जाएगा।
– ऑफर के तहत लिमिटेड सीट उपलब्ध हैं।
ये हैं स्पाइस जेट के ऑफर की शर्तें:
– पहले-आओ, पहले-पाओ के तहत सीटें दी जाएंगी।
– ग्रुप बुंकिग के लिए यह ऑफर काम नहीं करेगा
– किसी अन्य ऑफर के साथ इसे नहीं जोड़ा जा सकता है।
– अलग-अलग जगहों के अनुसार टिकट की कीमत में भी बदलाव हो सकता है।