GoAir Offers: भारतीय विमानन कंपनी गो एयर बस के किराए में हवाई सफर की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। गो एयर विशेष समय के लिए मात्र 899 रुपये में फ्लाइट का टिकट दे रही है। गो एयर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के माध्यम से कहा, ‘इस योजना के तहत 29 मई तक फ्लाइट टिकट बुक किया जा सकता है। एयरलाइन की वेबसाइट goair.in के मुताबिक यात्री 15 जून से 31 दिसंबर के तक यात्रा करने के लिए किसी भी दिन का टिकट बुक सकते हैं। कंपनी द्वारा यह योजना उस समय पेश की गई है जब प्रतिद्वंदी जेट एयरवेज द्वारा उड़ान सेवा को स्थगित कर दिया गया है और देश में हवाई सेवा की मांग बढ़ गई है।
एयर इंडिया साथ ही डिजिटल वॉलेट पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करने पर 500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। यह ऑफर एक यूजर को एक बार ही मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कम से कम 2499 रुपये का ट्रांजेक्शन होना चाहिए। गोएयर के मुताबिक, इस ऑफर के तहत कम से कम 50 रुपये का कैशबैक अवश्य मिलेगा।
एक अलग लिमिटेड पीरियड सेल के तहत गो एयर घरेलू फ्लाइट टिकट 1,375 रुपये में दे रही है। इसके तहत 15 दिसंबर तक की यात्रा के लिए ही टिकट बुक किया जा सकता है और बुकिंग की अंतिम तारीख 30 मई है। साथ ही गो एयर घरेलू और विदेशी फ्लाइट टिकट 2,765 रुपये और 7,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर दे रही है।
The GoAir Mega Million #SALE is on for 3 days only!
1 MILLION Seats are waiting for you at fares starting ₹899* for travel between 15th Jun – 31st Dec, 2019. #GrabAndGo
Book now: https://t.co/aP7GZmyAvp pic.twitter.com/GQ7Boy70Ry— GoAir (@goairlinesindia) May 27, 2019
वहीं, इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में पांच गुना बढ़कर 589.6 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 117.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। विमानन कंपनी की कुल आय मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 35.5 प्रतिशत बढ़कर 8,259.8 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,097.7 करोड़ रुपये थी।
सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में शुद्ध लाभ 156.1 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 2,242.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 93 प्रतिशत कम है। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रानोजॉय दत्ता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 एयरलाइन उद्योग के लिये कठिन वर्ष रहा। इसका कारण ईंधन की ऊंची कीमत, रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा का माहौल रहा। ’’ उन्होंने कहा कि वह भविष्य के लिये उत्साहित हैं और लाभदायक वृद्धि के कई अवसरों को देख रहे हैं। (भाषा इनपुट के साथ)
