Go Air एयरलाइंस की तरफ से लोगों के लिए मानसून ऑफर लाया गया है। इसमें 849 रुपए में टिकट बुक करवाई जा सकती हैं। इसके अलावा कंपनी अन्य कई ऑफर भी दे रही है जैसे की अगर पहले से खाने के लिए भी बुकिंग करवाई जाएगी तो उसपर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही अगर टिकट को पेटीएम से बुक करवाया जाएगा तो 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा और कैफे कॉफी डे के लिए 200 रुपए का कूपन भी मिलेगा।

कब बुक करवानी है टिकट: यात्रा के लिए 29 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच टिकट बुक करवानी होगी। टिकट में आपको 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर 2016 के बीच की तारीख में ट्रेवल करना होगा। यानी इस तारीखों के बीच की टिकट बुक करवानी होगी।

क्या है नियम: टिकट 2 जुलाई 2016 तक ही बुक होगी।
टिकट का ट्रेवल पीरियड 1 जुलाई से 30 सिंतबर के बीच का होना चाहिए।
अगर टिकट बुक करवाने के बाद कैंसल की गई तो कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा।
यह छूट पूरे भारत के लिए लागू है। जहां भी Go Air सुविधा देता हो।
इस छूट के लिए सीटें सीमित हैं। पहले बुक करवाने वाले को ही छूट दी जाएगी।
कई और ऑफर के साथ इस छूट का फायदा नहीं लिया जा सकता।