दुनिया भर में जीमेल यूजर्स को गुरुवार को समस्या का सामना करना पड़ा है। बीते कई घंटों में यूजर्स को कई गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आई हैं। खासतौर पर जीमेल पर यह परेशानी सामने आ रही है। इसके अलावा गूगल ड्राइव को लेकर भी समस्याएं आ रही हैं। अकसर गूगल ड्राइव, जीमेल और हैंगआउट पर यूजर्स बेहद आसानी से एक्सेस कर लेते हैं, लेकिन गुरुवार को कई यूजर्स लॉग इन नहीं कर पाए। जीमेल पर फाइल अटैच करने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल कुछ लोगों तक ही समस्या आ रही है, लेकिन इसका दायरा बढ़ भी सकता है। जीमेल की बात करें तो किसी फाइल को अटैच करने या फिर अटैच हुई फाइल की एक्सेस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं ड्राफ्ट ईमेल्स को सेव करने और ईमेल भेजने में भी दिक्कतें आ रही रही हैं। फाइल अटैच करने और ईमेल भेजने में समस्या होने के चलते दुनिया भर में ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े लोगों को परेशानी हो सकती है।
खासतौर पर कोरोना काल में जब डिजिटल बिजनेस की भूमिका अहम हो गई है, तब इस तरह से जीमेल का डाउन होना परेशानी बढ़ाने वाला है। कई जगहों पर यूट्यूब सर्विसेज के इस्तेमाल में भी दिक्कतें सामने आई हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अपलोड करने में कुछ परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। बता दें कि यूट्यूब पर भी गूगल का ही मालिकाना हक है। 2006 में गूगल ने यूट्यूब का अधिग्रहण कर लिया था। गूगल सर्विसेज के इस्तेमाल में आ रहीं समस्याओं को लेकर हजारों यूजर्स ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है।