देश में प्राकृतिक गैस का दाम आगामी एक अक्तूबर से घटकर 4.2 डालर प्रति इकाई से नीचे आ जाएगा। पिछले साल इसी दर का इस्तेमाल करते हुए घरेलू उत्खनन को प्रोत्साहन के लिए नया मूल्य फार्मूला बनाया गया था।

गैस अधिशेष वाले देशों मसलन अमेरिका, रूस और कनाडा के मौजूदा मूल्य का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने पिछले साल अक्तूबर में नए मूल्य फार्मूले की घोषणा की थी, जिससे 31 मार्च, 2015 तक के लिए दरें बढ़कर 5.61 डालर प्रति (एमएमबीटीयू) हो गई थीं।

एक अप्रैल, 2015 से छह माह की अवधि के लिए नेट कैलोरिफिक वैल्यू (एनसीवी) आधार पर दरें घटकर 5.05 डालर प्रति इकाई पर आ गईं।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गैस हब क्षेत्रों में औसत मूल्य की शुरुआती गणना से पता चलता है कि 1 अक्तूबर को एनसीवी आधार पर गैस का दाम घटकर 4.16 या 4.17 डालर प्रति इकाई पर आ जाएगा। वहीं सकल कैलोरिफिक वैल्यू (जीसीवी) आधार पर यह मौजूदा के 4.66 डालर से घटकर 3.8 डालर प्रति इकाई पर आ जाएगा।