मुफ्त वाई-फाई की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक नई पहल की गई है, जिसमें कूड़ा डस्टबिन में डालने पर लोग फ्री वाई-फाई चला सकेंगे।
दो कॉमर्स ग्रेजुएट्स ने वाई-फाई ट्रैशविन नाम से मुहिम चलाई है। फाउंडर प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि ट्रैशबिन में कूड़ा डालते ही कोड मिलता है, जिसकी मदद से मुफ्त में इंटरनेट की सेवा का आनंद उठाया जा सकता है।
मुंबई के प्रतीक और उनके पार्टनर राज देसाई ने डेनमार्क, फिनलैंड जैसी जगहों से यह प्रेरणा ली है और इस मुहिम को रूप दे डाला। एनएच 7 उत्सव के दौरान इसका प्रदर्शन किया, जिससे काफी चर्चा मिली।
प्रतीक ने बताया कि फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर की साफ-सफाई की तरह ही भारत में इस तरह के सिस्टम को विकसित करने की जरूरत थी।
थिंकस्क्रीन द्वारा पोस्ट किए एक विडियो के मुताबिक डिवाइस को एमटीएस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें रॉड्स, आईआर सेंसर आदि के जरिए वाई-फाई जोन क्रिएट किया गया है, जिससे कूड़ा फेंकते ही सिस्टम सक्रिय हो जाएगा और यूजर्स मुफ्त इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। पूरी प्रक्रिया को अभी विकसित किया जाना बाकी है।