भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा प्लेयर Flipkart आने वाले वक्त में खुद के मोबाइल, जूलरी और फैशन के सामान बनाकर उन्हें अपनी साइट पर बेचता नजर आ सकता है। यह कदम बहुत बड़ा इसलिए है क्योंकि कुछ ऐसा ही कंपनी ने पहले भी किया था, पर वह फ्लॉप हो गया था। फ्लिपकार्ट ने इससे पहले अपने इलेक्ट्रोनिक्स, घरेलू उपकरण और कपड़े भी बेचने शुरू किए थे, पर वह मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं रहा। Flipkart ने Digiflip नाम से इलेक्ट्रोनिक्स, Citron नाम से घर का सामान, Flippd नाम से कपड़े बेचना शुरू किया था।

बैंगलुरू की इस कंपनी से जुड़े लोगों ने इस प्लान के बारे में बताया है। उनका कहना है अगस्त तक इस काम को शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसपर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, Flipkart इस काम के लिए प्राइवेट सेलेर्स से बातचीत करेगा जो उसके लिए कपड़े बनाया करेंगे। इससे कंपनी पर प्रेशर कम पड़ेगा।

दूसरी तरफ दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पहले से ही ऐसा करता है। Amazon की तरफ से खुद के कंप्यूटर, मोबाइल का सामान के अलावा कई प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं।