फ्लिपकार्ट त्योहारी सीजन पर ग्राहकों को शॉपिंग का पूरा मौका देने के लिए तैयार है। कंपनी ने 25 अक्टूबर से ‘बिग दिवाली सेल’ शुरू करने का ऐलान किया है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगी। ‘टीवी और अप्लायंसेज फेस्टिव सेल’ 21 अक्टूबर-28 अक्टूबर तक चलेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसी महीने बिग बिलियन डेज सेल खत्म की थी, जब स्मार्टवाच, फिटनेस ट्रैकर्स, टीवी, हेडफोन्स, प्योरिफायर्स व अन्य पर भारी छूट दी गई थी। 21 से 24 अक्टूबर के बीच फ्लिपकार्ट ने टीवी, छोटे और बड़े घरेलू उपकरणों पर 21-24 अक्टूबर के बीच छूट है। सभी कैटेगरीज पर छूट 25 अक्टूबर-28 अक्टूबर के बीच लागू रहेगी। बिग दिवाली सेल में Redmi 3S और 3S prime जैसे स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे, जो 6,999 रुपए की कीमत से शुरू होंगे। वेबसाइट फाेन्स के लिए एक्सचेंज आॅफर भी चला रही है, लेकिन यह स्टाॅक होने तक ही सीमित है। एमआई के अन्य फोन जैसे Mi Max, Mi 5 और Redmi Note 3 भी सेल में शामिल किए गए हैं। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy On Nxt स्मार्टफोन के लिए ‘एक्साइटिंग लॉन्च ऑफर्स’ की भी घोषणा की है।
एटीएम व डेबिट कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए जरूर जानें यह टिप्स:
फ्लिपकार्ट पर मौजूद ऑफर्स में से इन्हें चुना जा सकता है: Vu 50-इंच अल्ट्रा एचडी 4K LED TV 27 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। कीमत 46,989 रुपए रखी गई है, इसके साथ कोई ईएमआई विकल्प मौजूद नहीं है। माइक्राेमैक्स 40-इंच फुल एचडी Smart LED TV फ्लिपकार्ट पर 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 26,489 रुपए की कीमत पर मौजूद है। इसपर 10,000 रुपए तक की कीमत के एक्सचेंज ऑफर्स भी मौजूद हैं। सिंगल डोर केल्विनेटर रेफ्रिजरेटर 25 फीसदी छूट के साथ 8,989 रुपए में मौजूद है। एलजी वॉशिंग मशीन्स और केंट वाटर प्योरिफायर्स पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है।
READ ALSO: अमेरिका ने पाक को दी चेतावनी- आपने नहीं किया तो हम अकेले आतंकी ठिकानों को तबाह कर देंगे
फ्लिपकार्ट पर क्रैकर क्विज खेलकर कस्टमर्स हर दिन 1,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड जीत सकते हैं। आपको करना सिर्फ ये है कि रोज छह नए सवालों के जवाब देने हैं, जो किसी प्रोडक्ट के नाम होंगे। फ्लिपकार्ट का कहना है कि वह हर दिन 20 विजेताओं के नाम घोषित करेगी। बिग दिवाली सेल के दौरान टीवी और अप्लायंसेज की खरीदार करने वाले एक लकी कस्टमर को हर दिन 1 लाख रुपए का फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट रोज पांच आईफोन-7 जीतने का मौका भी ग्राहकों को देगा। कंपनी 10 लकी कस्टमर्स को 10 मोटो ई3 स्मार्टफोन्स और 20 ग्राहकों को रोज 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा।
READ ALSO: वीडियो: बड़े काम का है यह अखबार, जमीन में दबा देने पर उग आता है पौधा
सिटी बैंक के ग्राहकों को सिटी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 15 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। अधिकतम कैशबैक की सीमा 3,000 रुपए है।

