वैश्विक रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने कहा है कि उसके आन्ध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के बेस्ट प्राइस स्टोर परिसर में आग लग गयी थी, जिसपर बाद में काबू पा लिया गया। वॉलमार्ट इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी इस कैश एंड कैरी स्टोर में हुए नुकसान का आकलन कर रही है और इस आग से उसके कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे विजयवाड़ा के बेस्ट प्राइस स्टोर के परिसर में आज (शनिवार, 10 सितंबर) आग लग गयी। जिसके बाद राज्य अग्निशमन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग को नियंत्रित कर लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हम आग लगने के कारण संपत्ति के नुकसान का आकलन और इसके कारणों की जांच कर रहे हैं।’ इसमें कहा गया है कि आग लगने की घटना में कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।’ वॉलमार्ट इंडिया यहां कुल 21 बेस्ट प्राइस स्टोर परिचालित करता है।