जीएसटी पर रेट कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार एक एप लेकर आई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को GST Rate Finder नाम का एक एप लॉन्च किया है। इस एप को पेश किया है केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने। इस एप की मदद से उपभोक्ता और बिजनेसमैन जीएसटी की सही दरों को मालूम कर सकेंगे। इस एप को फिलहाल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर मुहैया करा दिया गया है और जल्द ही इसे iOS प्लेटफॉार्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कोई भी यूजर एंड्रायड मोबाइल फोन पर इस मोबाइल एपलिकेशन को प्ले स्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकता है। एप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसके सर्च ऑप्शन में आपको वस्तु या सेवा का नाम लिखना पड़ेगा। इसके बाद इस नाम से मिलते जुलते सभी वस्तु और सेवा आपके मोबाइल पर आ जाएंगे, इसके बाद आप किसी भी आइटम पर क्लिक करिए. पॉप अप विंडो खुलेगा और उसमें उस वस्तु का जीएसटी रेट लिखा होगा। सबसे अच्छी बात ये है कि ये एप ऑफलाइन भी काम करेगा, यानी की अगर आप किसी कारणवश इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप GST Rate Finder एप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस एप के जरिये एक टैक्सपेयर CGST, SGST, UTGST रेट और क्षतिपूर्ति सेस का भी आकलन कर सकेगा। इस एप का मकसद जीएसटी दरों पर रेडी रेकनॉर मुहैया कराना है, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को इसके लिए परेशान ना होना पड़े। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अपने वेबसाइट पर एक टैब भी लगाया है इसे भी जीएसटी रेट फाइंडर नाम दिया गया है। इस एप के जरिये भी राज्य जीएसटी, केन्द्र जीएसटी और केन्द्र शासित प्रदेशों के जीएसटी दरों का पता लगाया जा सकेगा। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड का मानना है कि एप का इस्तेमाल कर लोग परेशानी से बचेंगे और किसी भी ग्राहक से जरूरत से ज्यादा टैक्स नहीं लिया जा सकेगा।