ESIC: कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) ने गर्भावस्था में इलाज के लिए 7,500 रुपये तक दिए जाने का ऐलान किया है। अब तक यह राशि 5,000 रुपये ही थी। यह राशि उन महिलाओं को दी जाएगी जो किसी कारण से ईएसआईसी के अस्पतालों में किसी कारण से इलाज न करा पाई हों और उन्हें कहीं और भर्ती होना पड़ा हो। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि ईएसआईसी की बैठक में 2019-20 और 2020-21 के बजट अनुमानों को मंजूरी दी गई।

गर्भवती महिलाओं के लिए सहायता राशि को 5,000 से 7500 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिविंग कॉस्ट में इजाफा होने के चलते लिया गया है। आपको बता दें कि यह प्रसवावस्था खर्च ऐसी स्थिति में मिलता है जब लाभार्थी ईएसआईसी डिस्पेंसरी या अस्पताल में मातृत्व सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे अस्पतालों में इलाज कराती हैं।

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के लिए ईएसआईसी के उपायों की सराहना की। गंगवार ने बताया कि वह खुद ईएसआईसी की ओर से संचालित अस्पतालों में गए और इलाज के लिए भर्ती हुए लाभार्थियों से बातचीत कर स्थिति को समझा। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह दिखा कि अस्पतालों में सुविधाओं एवं अन्य चीजों में सुधार दिख रहा है।