Tax Saver Mutual Funds : टैक्स सेविंग की बात करें तो यह पूरे साल की एक्सरसाइज होती है। लोग ऐसी योजनाओं की तलाश में रहते हैं, जहां निवेश करने से टैक्स छूट का फायदा मिल सके। बाजार में टैक्स सेविंग के कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें निवेशक पैसा लगाकर टैक्स बचाने के उपाय करते हैं। लेकिन स्मार्ट निवेशक वह होता है, जो टैक्स सेविंग्स स्कीम में निवेश करते समय उनमें मिलने वाले रिटर्न के बारे में भी ध्यान देता है। बेहतर यह है कि टैक्स बचाने के लिए ही अपने पैसे न फंसाएं, बल्कि उस पर बेहतर रिटर्न हासिल करने की भी सोचें. ऐसे विकल्पों में इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) बेहतर विकल्प है।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश करते समय एक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का विकल्प चुन सकते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपके पास सिर्फ टैक्स बचाने के लिए किसी भी टैक्स सेविंग प्रोडक्ट में निवेश करने की आखिरी मिनट की हड़बड़ी नहीं होती है। पूरे साल SIP के माध्यम से निवेश करने में एवरेजिंग का फायदा होता ही है, आपको समय के साथ बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न मिलता है।
टैक्स बेनेफिट के साथ हाई रिटर्न भी
इसका जवाब है कि इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS). इसमें टैक्स सेविंग तो होती ही है, लंबी अवधि में हाई रिटर्न भी मिलता है। ईएलएसएस एक टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड है, जो इक्विटी से जुड़ा होता है। इसमें आपके निवेश का बड़ा हिस्सा इक्विटी योजनाओं में लगाया जाता है। वहीं कुछ एक्सपोजर फिक्स्ड इनकम में भी होता है, जिसके जरिए आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड हो जाता है। म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलता है। जानते हैं 5 साल में टॉप रिटर्न वाले 5 ELSS
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड
5 साल का SIP रिटर्न: 40.46% सालाना
5 साल तक मंथली 1000 रुपये निवेश की वैल्यू: 1.60 लाख रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 167%
5 साल का लम्प सम रिटर्न: 36% सालाना
10,000 निवेश की 5 साल में वैल्यू: 47000 रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 369%
SBI लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड
5 साल का SIP रिटर्न: 34% सालाना
5 साल तक मंथली 1000 रुपये निवेश की वैल्यू: 1.37 लाख रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 127%
5 साल का लम्प सम रिटर्न: 32% सालाना
10,000 निवेश की 5 साल में वैल्यू: 40000 रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 300%
बैंक ऑफ इंडिया ELSS टैक्स सेवर
5 साल का SIP रिटर्न: 33% सालाना
5 साल तक मंथली 1000 रुपये निवेश की वैल्यू: 1.35 लाख रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 125%
5 साल का लम्प सम रिटर्न: 30% सालाना
10,000 निवेश की 5 साल में वैल्यू: 37166 रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 272%
सुंदरम लॉन्ग टर्म टैक्स एडवांटेज फंड
5 साल का SIP रिटर्न: 36% सालाना
5 साल तक मंथली 1000 रुपये निवेश की वैल्यू: 1.45 लाख रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 141%
5 साल का लम्प सम रिटर्न: 29% सालाना
10,000 निवेश की 5 साल में वैल्यू: 35395 रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 254%
कमाल की स्कीम : लॉन्च होते ही जिन्होंने हर महीने किया 5 हजार निवेश, आज हो गए 5 करोड़ के मालिक
मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड
5 साल का SIP रिटर्न: 32% सालाना
5 साल तक मंथली 1000 रुपये निवेश की वैल्यू: 1.32 लाख रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 120%
5 साल का लम्प सम रिटर्न: 25% सालाना
10,000 निवेश की 5 साल में वैल्यू: 31125 रुपये
एब्सॉल्यूट रिटर्न: 211%
(सोर्स : फंड परफॉर्मेंस डाटा- वैल्यू रिसर्च)
टैक्स के नियम
ELSS में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगता है, लेकिन 1 लाख तक की आय टैक्स फ्री है। जबकि 80C के तहत जिन फिक्स्ड इनकम वाले विकल्पों में छूट मिलती है, उनमें होने वाली पूरी आय टैक्सेबल है। वहीं इनमें जरूरी नहीं है कि लॉक इन के बाद पैसे निकाल लें। अगर मुनाफा हो रहा है तो जब तक चाहें, तब तक होल्ड कर सकते हैं। इस स्कीम में जब पैसे हों तब एसआईपी शुरू कर सकते हैं। हमने यहां 5 साल में टॉप रिटर्न देने वाले 5 ELSS स्कीम की जानकारी दी है।
(source: Amfi, value research)