दुनिया से सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हाल ही मैं एलन मस्क ने ताजमहल को खुबसुरती को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ताजमहल को दुनिया का आश्चर्य बताया। मस्क ने हिस्ट्री डिफाइंड नाम के ट्वीटर हैंडल के एक ट्वीट के जवाब में अपने पुराने भारत के दौरे को याद करते हुए लिखा कि यह आश्चर्यजनक है। मैं 2007 में ताजमहल गया था, जो वाकई में दुनिया का अजूबा है।
उनके इस ट्वीट को मस्क की मां माये मस्क ने कोट ट्वीट करते हुए कहा कि 1954 में तुम्हारे दादा- दादी साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते वक़्त ताजमहल देखने गए थे। वह दुनिया में एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सिंगल इंजन प्रोपेलर प्लेन से बिना किसी रेडियो और जीपीएस के ये कारनामा किया था।
मस्क की मिला भारत आने न्योता: मस्क के इस ट्वीट के बाद फॉलोअर्स ने जमकर इस पर कमेंट किये। कुछ ने मस्क को भारत में टेस्ला की फैक्ट्री तो फिर किसी ने उन्हें भारत आने का न्योता दे डाला। मंगलम मालू (@blitzkreigm) ने कहा कि आपने अपनी फैक्ट्री भारत में बनाने के बारे में क्या सोचा है? वहीं उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) ने कमेंट करते हुए कहा कि “अब प्लीज़ आप इसे ख़रीदने के मंसूबे मत पालने लगना!” इसके अलावा आयशा फरीदी (@AyeshaFaridi1) ने कमेंट किया कब “आप अगली ट्रिप पर भारत आ रहे हैं?” प्रफुल्ल एमबीए चाय वाला (@Prafull_mbachai) ने कमेंट “एलन मस्क भारत जरूर आएं”
बता दें, इससे पहले एलन मस्क ने अपनी संदिग्ध परिस्थितियों में ट्वीट किया था, जिसने सनसनी मचा दी थी। मस्क ने ट्वीट किया कि अगर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाए तो नाइस Knowin ya होगा ना। उनके इस ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए उनकी मां ने लिखा कि यह मजाकिया नहीं लग रहा है जिस पर एलोन मस्क ने जवाब दिया कि वह जीवन जीने के लिए अपना बेस्ट देंगे।
44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर खरीदा: एलन मस्क की ओर से हाल में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की गई है। इसके बाद मस्क ने कहा था कि वह जल्द ट्विटर में बड़े बदलाव करने वाले हैं। सभी लोगों को अब ब्लू टिक दिया जाएगा, जिससे बोट की पहचान आसानी से की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर की एल्गोरिदम को बदलने की भी बात कही थी। वहीं, पिछले दिनों यह भी खबरें आई थी कि मस्क डील पूरी होने के बाद मौजूदा समय में सीईओ पराग अग्रवाल को हटाकर किसी अन्य को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त कर सकते हैं।