सरकार ने चीन से आयातित विशिष्ट किस्म के ‘टेंपर्ड ग्लास’ की कथित डंपिंग की जांच शुरू की है ताकि घरेलू उद्योग की सस्ते आयात से रक्षा की जा सके। डंपिंग-रोधी और सहायक शुल्क महानिदेशलय :डीजीएडी: ने प्रथम दृष्ट्या पाया कि चीन से इसकी डंपिंग के पर्याप्त सबूत हैं।
गुजरात बोरोसिल लिमिटेड ने डीजीएडी में चीन से आयातित टेंपर्ड ग्लास पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने के संबंध में आवेदन किया है। इस किस्म का शीशे का उपयोग सौर फोटोवोल्टेइक पैनल और सौर ताप ऐप्लिकेशन में किया जाता है। इसी तरह के उत्पाद बनाने वाली अन्य कंपनियों में असाही इंडिया ग्लास शामिल है।
