Stock Market Diwali Muhurat Trading Time 2024: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई ने आखिरकार दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन को लेकर चल रहे कन्फ्यूजन को आज (21 अक्टूबर 2024) को दूर कर दिया। एक्सचेंज बोर्ड्स ने जानकारी दी है कि इस साल यानी 2024 में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 1 नवंबर (शुक्रवार) को होगा। शेयर मार्केट (Share Market) शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच स्पेशल दिवाली ट्रेडिंग के लिए खुलेगा। हिंदू कैलेंडर ईयर संवत 2081 की शुरुआत इसी दिन होती है और शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की यह परंपरा चली आ रही है।
गौर करने वाली बात है कि दिवाली के दिन शेयर बाजार यूं तो बंद रहेगा लेकिन एक घंटे के स्पेशल मुहूर्त सेशन के लिए बाजार शाम को खुलेगा। एक्सचेंज बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, शाम 5.45 से 6 बजे के बीच एक प्री-ओपनिंग सेशन भी आयोजित किया जाएगा।
Diwali Special Train List 2024: दिवाली-छठ स्पशेल ट्रेनों का टाइम, रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल करें चेक
मुहूर्त सेशन के साथ लक्ष्मी पूजन भी होता है जो धन और समृद्धि का प्रतीक है। निवेशक इस सेशन में बढ़िया भविष्य और संवत 2081 की स्वागत के लिए ट्रेडिंग करते हैं। बता दें कि पिछले कई दिवाली मुहुर्त सेशल में निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न मिलते रहे हैं और 17 में से 13 स्पेशल सेशन में बीएसई सेंसेक्स चढ़कर बंद हुआ है।
हालांकि, मुहूर्त के बाद ट्रेडिंग सेशन का इतिहास हमेशा बढ़िया नहीं रहा है और पिछले 11 सालों में 7 बार इंडेक्स में गिरावट दिखी।