रूस यूक्रेन युद्ध के कारण पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट में शायद ही शेयर बाजार में कोई ऐसा शेयर होगा जो ना गिरा हो। इस दौरान शेयर बाजार में पिछले 2 सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए कई शेयरों में भी भारी गिरावट आई हैं। दीपक नाइट्राइट एक ऐसा ही शेयर है जिसमें पिछले कुछ महीनों में गिरावट देखने को मिली है।

30 फीसदी से ज्यादा हुई गिरावट: पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है। जिसका नुकसान इस शेयर को भी उठाना पड़ा है। यदि पिछले 5 महीने की बात करें तो 19 अक्टूबर 2021 को दीपक नाइट्राइट ने अपना उच्चतम स्तर 3020 छुआ था जिसके बाद शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि 26 फरवरी 2022 को शेयर एनएसई पर 2001 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह देखें तो शेयर में पिछले 5 महीने में 33 फीसदी की गिरावट हो चुकी है।

शेयर प्राइस हिस्ट्री: लंबी अवधि के नजरिए से देखा जाए तो शेयर ने निवेशकों को मोटा मुनाफा कमा कर दिया है। पिछले 1 साल की बात करें तो 26 फरवरी 2021 को एनएसई पर शेयर का भाव 1,368 रुपए था जो 26 फरवरी 2021 को 2001 रुपए पहुंच गया। इस तरह देखे तो शेयर ने पिछले 1 साल में 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल पहले एनएसई पर 27 फरवरी 2017 को शेयर का भाव 110 रुपए था। जो 26 फरवरी 2021 को 2001 रुपए पहुंच गया। इस तरह शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेश पर कैलकुलेशन: एक साल पहले किसी निवेशक ने शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा तो आज यह राशि बढ़कर 1.46 लाख रुपए हो गई। यदि किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी राशि बढ़कर 17 लाख रुपए हो गई। इस तरह देखें तो यह शेयर पिछले कुछ सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

कंपनी की प्रोफाइल: दीपक नाइट्राइट केमिकल सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। कंपनी के प्रोडक्ट सेगमेंट में बेसिक केमिकल्स, फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स, परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स और फिनोलेक्स शामिल है।