चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने नोट 3 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। इसकी फोन की कीमत 6999 रुपए होगी। इस फोन से जुड़े टॉप 5 फीचर ये रहे

Coolpad Note 3 Lite पुराने स्‍मार्टफोन नोट 3 का पांच इंच की स्‍क्रीन में वर्जन है। यह स्‍मार्टफोन सिर्फ Amazon.in वेबसाइट पर मिलेगा।

यह फिं‍गरप्रिंट स्‍कैनर वाला सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन है। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 28 जनवरी को दोपहर दो बजे होगी। फोन की सेल में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे से रजिस्‍ट्रेशन शुरू होगा।

इस फोन का पिछला पैनल टेक्‍सचर्ड है। इसमें पांच इंच की 720p एचडी स्‍क्रीन के अलावा 320 dpi आईपीएस डिस्‍प्‍ले और एंड्रॉइड 5.1 ओएस बेस्‍ड कूल यूजर इंटरफेज है।

यह स्‍मार्टफोन 64 bit 1GHz क्‍वाडकोर एमटी 6735 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमरी है। इसे एक्‍सटर्नल मेमोरी के जरिए 32 जीबी तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है।

फोन में 13 मेगापिक्‍सल का रियर जबकि पांच मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्‍मार्टफोन में 4जी कनेक्टिविटी है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसे अलग नहीं किया जा सकता।