घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली और विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही और यह आज 50 रुपए की सुधर कर 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों की उठान बढ़ने के कारण चांदी भी 250 रुपए कड़क हो 46,000 रुपए के स्तर 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के रोजगार आंकड़ों के अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने के बाद बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गयी और विदेशी बाजारों में मजबूती का रुख कायम हो गया। इसके कारण घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से मुख्यत: सोने में तेजी आई।

सिंगापुर में सोने की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,328.20 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.55 डॉलर प्रति औंस हो गयी।