विश्व की सबसे बड़ी कोयला खान कंपनियों में से एक कोल इंडिया ने जून में 4.27 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि इस महीने के लिए लक्ष्य 4.33 करोड़ टन था। कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी को 2020 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। कोल इंडिया ने कहा कि जून में उसने 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि के दौरान खनन कंपनी ने 12.56 करोड़ कोयले का उत्पादन किया जबकि लक्ष्य 13.24 करोड़ टन का था।
जून में कोयले का उठाव 4.49 करोड़ टन के कमतर स्तर पर रहा जबकि इस महीने के लिए लक्ष्य 4.75 करोड़ टन का था। अप्रैल-जून की अवधि में कोयले का उठाव 13.31 करोड़ टन रहा जबकि लक्ष्य 14.98 करोड़ टन था। कोल इंडिया की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 2020 तक एक अरब टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने कोल इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष के संबंध में 59.8 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य रखा है।
