मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: द्वारा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के खिलाफ 1993-2005 की अवधि के कायेला ब्लाक आवंटन मामले में कथित धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार के आरोप में नया मामला दर्ज होने के मद्देनजर कंपनी का शेयर आज शुरू आती कारोबार में 13 प्रतिशत अधिक गिर गया।

 
बंबई शेयर बाजार में आज इस कंपनी का शेयर 13.57 प्रतिशत गिर कर 128 रुपए पर चल रहा था जो52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गया।

 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी यह शेयर 13.51 प्रतिशत गिर कर साल भर के न्यूनतम स्तर 127.70 रुपए पर चल रहा था।