सहकारी बैंकिंग क्षेत्र पर 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के प्रभाव को लेकर केरल की एलडीएफ सरकार द्वारा चिंता जताए जाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज आरोप लगाया कि इन बैंकों में भारी मात्रा में ‘कालाधन’ जमा किया गया और केन्द्र को इन जमाओं का सत्यापन करना चाहिए। केरल में ज्यादातर सहकारी क्षेत्र के बैंकों पर या तो माकपा नीत एलडीएफ या कांग्रेस नीत यूडीएफ के प्रतिनिधियों का नियंत्रण हैं। इन बैंकिंग इकाइयों पर निशाना साधते हुए केरल भाजपा के महासचिव के. सुरेन्द्रन ने दावा किया कि इस तरह के संस्थानों में ‘गंभीर किस्म की कर चोरी’ हो रही है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरच्च्ण जेटली को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, ‘अनुमानित 30,000 करोड़ रच्च्पये कालाधन इस राज्य में सहकारी बैंकों में जमा किया गया और इन पर आयकर के तौर पर एक पैसे का भुगतान नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘इन जमाकर्ताओं में राजनेता, रीयल एस्टेट माफिया, हवाला डीलर और आतंकवादी शामिल हैं। यदि इन जमाओं का सत्यापन किया जाय और आवश्यक कार्रवाई की जाय तो यह देश के लिए लाभप्रद होगा।’
केरल के सहकारी बैंकों में ‘Black Money’ जमा होने से रोकें जेटली: BJP
सहकारी बैंकिंग क्षेत्र पर 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के प्रभाव को लेकर केरल की एलडीएफ सरकार द्वारा चिंता जताए जाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज आरोप लगाया कि इन बैंकों में भारी मात्रा में ‘कालाधन’ जमा किया गया और केन्द्र को इन जमाओं का सत्यापन करना चाहिए।
Written by एजंसी
कोच्चि

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 10-11-2016 at 23:27 IST