Cheapest Car Loan From Bank: फेस्टिव सीजन दस्तक देने के लिए धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो कई बैंक इसके लिए कार लोन ऑफर कर रहे हैं। बेहतर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) वाले लोगों को कार लोन के लिए कुछ बैंक रियायत देते हैं। इसके अलावा कुछ बैंक कॉर्पोरेट सैलरी वालों और मौजूदा होम लोन धारकों को भी रियायत देते हैं। 

कार लोन लेने से पहले तमाम बैंकों के ब्याज दर, मंथली बनने वाली ईएमआई यानी किस्त, प्रोसेसिंग चार्ज सहित तमाम पहलुओं पर विचार करना बेहद जरूरी है। आपकी सहूलियत के लिए यहां बैंकों की एक लिस्ट में साझा की गई है। कार लोन के लिए बैंक का चयन करने में ये लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

Also read : Home Loan: होम लोन टॉप-अप आसानी से मिले, तो भी न लें ज्यादा उधार, वरना छिन सकता है आपका घर

ये बैंक दे रहा है सस्ता कार लोन, लिस्ट चेक करें

कार खरीदने के लिए यूको बैंक 8.45 फीसदी शुरूआती ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है. बैंक में 5 लाख तक के कार लोन के लिए 10,246 रुपये से 10,759 रुपये के बीच ईएमआई यानी मंथली बनेगी. वहीं 8.70 परसेंट के शुरूआती दर के साथ मिल रहे कार लोन के लिए यूनियन बैंक और कैनरा बैंक में 10,307 रुपये से 11,300 रुपये के बीच मंथली किस्त बन सकती है. लिस्ट में शामिल बैंकों के कार लोन 5 साल टेन्योर वाले हैं।

कार लोन और प्रोसेसिंग फीस
बैंक का नामब्याज दर (%)5 लाख तक के लोन के लिए कितनी बनेगी EMIकितना लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज(लोन अमाउंट के हिसाब से- %)
यूनियन बैंक (UBI)8.70 – 10.4510,307 – 10,7351,000 रुपये
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.75 – 10.6010,319 – 10,7720.25% (1,000 से 1,500 रुपये के बीच)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)8.90 – 12.7010,355 – 11,3002,000 रुपये तक
कैनरा बैंक (Canara Bank)8.70 – 12.7010,307 – 11,3000.25% (अधिकतम 2,500 रुपये)
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)8.85 – 10.8510,343 – 10,8340.25% (1,000 से 5,000 रुपये के बीच)
यूको बैंक (UCO Bank)8.45 – 10.5510,246 – 10,759जीरो
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)8.95 – 10.0010,367-10,6241,500 रुपये तक
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)8.80 – 9.6510,331 – 10,2942,500 रुपये
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)*8.70 – 13.0010,307 – 11,3770.25% (1,000 से 15,000 रुपये के बीच)
इंडियन ओवरसीज बैंक**8.85 – 12.0010,343 – 11,1220.50% (500 ,से 5,000 रुपये के बीच)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)9.10 से अधिक10,403 से अधिकलोन अमाउंट का 2% हिस्सा
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)9.20 से अधिक10,428 से अधिक0.50% (3,500 से 8,000 रुपये के बीच)
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)8.88 – 11.3710,350 – 10,9640.60% (3,000 से 11,000 रुपये के बीच)
फेडरल बैंक (Federal Bank)8.85 से अधिक10,343 से अधिक2,000 से 4,500 रुपये तक
पंजाब एंड सिंध बैंक (P&SB)***8.85 – 10.2510,343 – 10,6850.25% (1,000 से 15,000 रुपये के बीच)
सॉउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)8.75 से अधिक10,319 से अधिक0.75% (अधिकतम 10,000 रुपये तक)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)9.00 से अधिक10,379 से अधिक10,000 रुपये तक
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)14.45 – 14.9511,751 – 11,8821.25% (1,000 रुपये से अधिक)
*0.25% मौजूदा हाउसिंग लोन उधारकर्ताओं और कॉर्पोरेट सैलरी खाता धारकों के लिए ब्याज दर में 0.25% की रियायत मिल सकती है.
**800 से अधिक क्रेडिट स्कोर रहने पर कार खरीदारों के लिए ब्याज दर में 0.50% और 750-799 क्रेडिट स्कोर वालों को कार लोन पर ब्याज दर में 0.25% रियायत मिल सकती है.
***पीएसबी अपना वाहन सुगम के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50% तक की छूट..
Rates and charges as of 7th August 2024
Source: Paisabazaar.com
नोट: कार लोन के लिए बैंकों की लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है।

इसी तरह लिस्ट में शामिल पंजाब नेशनल बैंक से लेकर सिटी यूनियन बैंक तक के कार लोन 8.70-14.95 ब्याज दर के साथ आ रहे हैं। सभी बैंकों में प्रासेसिंग चार्ज अलग-अलग हैं। 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख तक के लोन पर बनने वाली मंथली ईएमआई भी अलग-अलग है।

Also read : SIP in NPS : एनपीएस अकाउंट में सेट करें एसआईपी, पेंशन प्लानिंग में कंपाउंडिंग के साथ मिलेंगे कई फायदे