निजी क्षेत्र की प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को ‘छुट्टी’ पर जाने को नहीं कहा गया है। बैंक ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्टों के बाद जारी किया है, जिसमें कहा गया था कि कोचर को छुट्टी पर जाने का आदेश दिया गया है। आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, “यह एक समाचार लेख के संबंध में है, जिसे आज मिंट में ‘आईसीआईसीआई जांच : कोचर को छुट्टी पर जाने को कहा गया’ शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक बोर्ड इस बात से इंकार करता है कि चंदा कोचर को उसने छुट्टी पर जाने को कहा है।”
बयान में आगे कहा गया, “वे अपनी सालाना छुट्टियां बिताने गई हैं, जिसकी योजना पहले ही बनाई गई थी। इसके अलावा बोर्ड इस बात से भी इंकार करता है कि उनके उत्तराधिकारी को ढूंढने के लिए किसी सर्च कमेटी का गठन किया गया है।”
दिलचस्प है कि, कंपनी ने 30 मई को घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने एक अज्ञात व्हीसिल ब्लोअर की शिकायत पर एक व्यापाक जांच का गठित करने का फैसला किया है, जिसमें चंदा कोचर द्वारा बैंक के ‘आचरण संहिता’ से संबंधित प्रावधानों का कथित रूप से पालन नहीं करने की बात कही गई थी।
