भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रमुख एस. के. रॉय द्वारा अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दिए जाने के चलते सरकार जल्द ही निगम के नए प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया शुरू करेगी और इस पर अंतिम निर्णय अगले महीने तक ले लिया जाएगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा रॉय का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद नए प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नए प्रमुख का चयन अगले महीने तक होना चाहिए। इस पद के लिए व्यक्ति का चुनाव साक्षात्कार के बाद संगठन के भीतर से ही किया जाएगा।’

मौजूदा समय में निगम में दो प्रबंध निदेशक वी. के. शर्मा और ऊषा सांगवान है और इसके अलावा एक अन्य प्रबंध निदेशक का पद खाली पड़ा है। रॉय के इस्तीफा देने की वजह के बारे में एक सवाल पर अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वह अपनी निजी चिंताओं के बारे में बात कर रहे थे। सरकार की ओर से उन पर किसी निवेश को लेकर कोई दबाव नहीं था। निवेश के बारे में फैसला एलआईसी वाणिज्यिक विचार के आधार पर लेता है। अधिकारी ने कहा कि सरकार की तरफ से किसी भी निवेश फैसले के लिए एक भी फोन नहीं किया गया। रॉय को पिछली संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था और उनके पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने में तकरीबन दो साल का समय बाकी था।