कोयला मंत्रालय ने सात कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए बिजली उत्पादन कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कोयला ब्लॉकों में पश्चिम बंगाल का देवचा-पचामी ब्लॉक भी है जिसका आकार 210.2 करोड़ टन है। कोयला मंत्रालय ने कहा कि इकाइयों से कोयला ब्लॉक के संदर्भ में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिन सात कोयला ब्लॉकों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें पश्चिम बंगाल के देवचा-पचामी ब्लॉक के अलावा ओड़िशा का घोगरपल्ली बलॉक (1,16.3 करोड़ टन का भंडार), ओड़िशा की जादूनाथपुर खान (52.5 करोड़ टन), झारखंड की पोखारिया पहाड़पुर खान (58.42 करोड़ टन) शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की बेहराबांद उत्तरी विस्तार ब्लॉक, झारखंड की उत्तरी कथारा चरण एक और चरण दो यूजी खान के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट लि., कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लि., बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लि., पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लि. और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से आवेदन मांगे गए हैं।
सरकार ने सात कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए मांगे आवेदन
इन कोयला ब्लॉकों में पश्चिम बंगाल का देवचा-पचामी ब्लॉक भी है जिसका आकार 210.2 करोड़ टन है।
Written by भाषा
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-10-2016 at 23:00 IST