भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट समेत अन्य सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस खबर का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

बीते दो दिनों में अधिकतर सीमेंट कंपनियों के शेयर निगेटिव में रहे हैं। इसका नुकसान निवेशकों को उठाना पड़ा है। आपको बता दें कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, सीमेंट कंपनियों के प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप की जांच कर रहा है।

शेयर बाजार में नुकसान: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट का शेयर भाव करीब एक फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसीसी सीमेंट के शेयर भाव को भी एक फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में गुरुवार के मुकाबले रिकवरी देखने को मिली और यह एक फीसदी की ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को श्री सीमेंट के शेयर में भी मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि, गुरुवार को श्री सीमेंट का शेयर 2.73 प्रतिशत गिरकर 2,375.50 रुपये पर रहा।

हुई थी छापेमारी: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बुधवार को लफार्जहोलसिम समेत कुछ सीमेंट कंपनियों के कार्यालय पर छापे मारे थे। लफार्जहोलसिम देश की दो प्रमुख सीमेंट कंपनी अंबुजा और एसीसी की मातृ कंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट के कार्यालयों पर भी छापे मारे गए हैं। हालांकि, इस बारे में आदित्य बिड़ला समूह और श्री सीमेंट की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। (भाषा से इनपुट)