रिकॉर्ड बनाना हर किसी को अच्छा लगता है और ये तब और भी दिलचस्प हो जाता है जब आपके बनाए हुए रिकॉर्ड को गिनीज बुक में जगह मिल जाए। वैसे तो गिनीज बुक में कर विषय पर कुछ न कुछ रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन मोटरसाइकिलों से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं जो आपको दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देगा। मसलन, भारत में बनी बजाज डिस्कवर दुनिया की सबसे लंबी बाइक है। ऐसे ही कुछ मजेदार रिकॉर्ड लेकर आज हम आपके पास आए हैं, तो आइये जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में —
1. मोटरसाइकिल के पीछे सबसे तेज रफ्तार में ड्रैगिंग: हो सकता है कि बाइक का पीछा करना किसी को शगल हो, लेकिन क्या आपने सोचा कि कोई ऐसा शौकीन भी होगा जो कि चलती बाइक को पीछे से पकड़ कर सड़क पर घसीटते हुए जाए। तो आपको बता दें कि, पेशेवर मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल रेसर गैरी रूथवेल ने अपनी सुजुकी हायाबुसा के साथ 250 किलोमीटर km/h का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बाइक के पीछले सपोर्ट हैंडल को पकड़ कर वो इस रफ्तार से सड़क पर घीसटते हुए गएं। इस दौरान उनके जूतों में टाइटेनियम के 2 एमएम मोटे प्लेट लगाए गए थें।

2. महज 49 सीसी के स्कूटर से सबसे लंबी दूरी तय करना: आप महज 49 सीसी के स्कूटर से कितनी लंबी दूरी तय करने की सोच सकते हैं, ज्यादा से ज्यादा 100 या फिर 200 किलोमीटर? लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के रहने वाले लॉयड वीमा ने 14 जून 2014 को ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसने सबको हैरान कर दिया है। लीमा ने महज 49 सीसी के अपने स्कूटर से पोर्टलैंड से लॉस एंजेलिस यानी कि 1883 किलोमीटर का सफर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। लीमा का ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है।

3. मोटरसाइकिल को उठाकर कर सीढ़ियों पर चढ़ना: आज के समय में जब लोगों को अपने जिस्म का वजन ही सीढ़ियों पर ढ़ोना मुश्किल होता है, ऐसे में भला कोई मोटरसाइकिल को उठाकर सीढ़ियों पर चढ़ने की कैसे सोच सकता है। लेकिन भारत के मोंटी अग्रवाल ने यह कारनाम कर दिखाया। 21 जून 2014 को मोंटी ने 110 किलोग्राम के मोटरसाइकिल को उठाकर सीढ़ियों पर चढ़ने और उतरने का रिकॉर्ड बनाया। मोंटी का ये जज्बा भी गिनीज बुक में दर्ज है।

4. सबसे लंबी ऑफिस चेयर ट्रेन: हर कोई ऑफिस जाने के लिए कार, बाइक या फिर ट्रेन इत्यादि का इस्तेमाल करता है। लेकिन नीदरलैंड के कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट ने 22 जून 2016 को एक बेहद ही अजीब कारनामा किया। उन्होनें सबसे ज्यादा 22 ऑफिस चेयर यानी कि कुर्सियों को एक पुरानी यामहा स्क्रैंबलर से बांधा और उससे ऑफिस गएं। ये रिकॉर्ड भी गिनीज बुक में दर्ज है।

5. सर पर सबसे ज्यादा देर तक मोटरसाइकिल रखना: जहां लोग ज्यादा देर तक बाइक पर बैठने में घबराते हैं वहीं एक शख्स ने सबसे ज्यादा देर तक एक मोटरसाइकिल को अपने सर पर रख कर दुनिया को हैरान कर दिया। फ़िलिपींस के रहने वाले गेरार्ड जेसी ने कुल 14.93 सेकेंड तक अपले सर पर मोटरसाइकिल को रखकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

6. सबसे ज्यादा दूर तक चलती मोटरसाइकिल पर खड़ा होना: भारत के रत्नेश पांडे ने ये कारनामा कर दिखाया है। 5 दिसंबर 2015 को रत्नेश ने चलती होंडा यूनिकॉर्न पर खड़े होकर 32.3 किलोमीटर तक का सफर कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रत्नेश का ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है।

7. दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल: आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल होने का गौरव बजाज डिस्कवर को प्राप्त है। इस मोटरसाइकिल को यह गौरव देने के पीछे हाथ है भारत सिंह परमार का, उन्होनें बजाज डिस्कवर को मॉडिफाई कर के उसमें 54 फुल की लोहे के पोल को जोड़ा है और बाइक के पिछले पहिए को सबसे आखिरी में लगाया है। इससे इसका व्हीलबेस दुनिया में किसी भी बाइक के मुकाबले सबसे ज्यादा हो गया और ये दुनिया की सबसे लंबी बाइक बन गई।

ये सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक गिनीज बुक में दर्ज हैं। इन कारनामों को करने के लिए इन सभी लोगों विशेष प्रशिक्षण लिया है। इसलिए आप ऐसा कुछ भी बिना किसी ट्रेनर इत्यादि के करने की कोशिश न करें। ये खतरनाक हो सकता है। इन कारनामों के लिए विशेष हुनर और खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है।