भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने में लगी हैं। Piaggio India ने अब यहां के बाजार में अपनी Vespa ब्रांड के अन्तर्गत नई Notte 125 को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी यह स्कूटर कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल है। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी खास बातें –
कंपनी ने इस स्कूर में इंजन अपडेट के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने मैटे ब्लैक पेंट के साथ बाजार में उतारा है। मुख्य रूप से यह स्कूटर Vespa LX125 पर बेस्ड है। कंपनी ने इस स्कूटर में नए BS6 इंजन मानक वाले 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 9.78hp की पावर और 9.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इसके पावर ऑउटपुट में पिछले BS4 मॉडल की तुलना में कमी आई है। पिछला मॉडल 10hp की पावर प्रदान करता था।
कीमत: नई Vespa Notte 125 में कंपनी ने अपडेटेड BS6 इंजन का प्रयोग किया है, जिससे इसकी कीमत में इजाफा हुआ है। इस नई स्कूटर की कीमत 91,492 रुपये तय की गई है, जो कि पिछले मॉडल से ज्यादा है। पिछले BS4 मॉडल की कीमत महज 72,030 रुपये थी। कंपनी ने अपने इस स्कूटर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Paytm पर लिस्ट किया है।
कंपनी ने नई Vespa Notte 125 के अगले पहिए में 149mm का ड्रम ब्रेक और पिछले हिस्से में 140mm का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में सिंगल साइड आर्म सस्पेंशन और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। यह भारतीय बाजार में Vespa की सबसे सस्ती स्कूटर है।