दुनिया भर में कई बार पेर्टोल पंप पर दुर्घटनाएं की खबरें आ चुकी हैं। जिसके पीछे आपका सावधान ना होना एक बड़ा कारण हो सकता है। अगर आप सावधान नहीं हैं तो कार में ईंधन भराना एक भारी आपदा बन सकता है। देखा जाए तो ज्यादात्तर वाहन मालिक कार में ईंधन भरवाते समय कभी मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो कभी गाड़ी का गेट खोलकर पेट्रोल पंप पर कर्मी से बात करने लगते हैं। फिलहाल हाल ही में इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिकअप ट्रक को ईंधन भरवाते समय आग ने घेर लिया है।

वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो इसमें ड्राइवर पेट्रोल पंप पर वाहन में ईंधन भरवाने आता है, और पेट्रोल कर्मी के आने का इंतजार करने लगता है। कुछ देर बाद कर्मी पेट्रोल भरने लगता है, और ड्राइवर से बातचीत करते हुए कार के फर्शबोर्ड पर अपने पैर को रख देता है। इसके कुछ ही सेकंड बाद ईंधन कैप से आग लग जाती है, और चारों ओर फैल जाती है। जिससे पेट्रोल भरवने वाला कर्मी अटेंडेंट नली को छोड देता है और आग से दूर भाग जाता है। जबकि दरवाजे के खुला होने के कारण आग वाहन के अंदर भी घुस जाती है।

बता दें, इस तरह की घटनाओं के पीछे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी को मुख्य कारण माना जाता है, जो कई बार पॉजिटिव और नेगेटिव के बैलेंस न होने के कारण हो जाती है। जब इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो बैलेंस न होने के कारण एक स्पार्क होता है, जिससे कई बार आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं। इस तरह का स्पार्क कई बार टायर और सड़क के बीच भी देखा जाता है। हालांकि यह घटना भारत की नहीं है, लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती गई तो इस तरह की घटना कहीं भी हो सकती है।

कुछ दिन पहले एमजी हेक्टर में बीच सड़क पर आग लगने की एक घटना भी सामने आई थी। हालांकि कंपनी ने जांच में पाया कि हेक्टर की तेल लाइन और ईंधन लाइन पूरी तरह से ठीक थी, हालांकि कार के इंजन बे में मलबा पाया गया था जांच के अनुसार इंजन बे में कपड़े जैसी चीज पाई गई है, जिसने इंजन में उच्च तापमान वाले जोन के संपर्क में आने के बाद आग पकड़ ली। घटना के वीडियो से पता चला कि इंजन बे आग से घिर गया था और एक छोटा विस्फोट भी हुआ था।