देश के टू व्हीलर सेक्टर में जनवरी से लेकर मार्च तक ज्यादा स्कूटर और बाइक लॉन्च नहीं हुए लेकिन मई 2022 इस सेक्टर के लिए कई नई बाइकों के लॉन्च वाला रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2022 में कम से कम चार बाइक्स भारत में लॉन्च होने वाली हैं। अगर आप भी किसी नई बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लें किस सेगमेंट की कौन सी बाइक कब लॉन्च हो सकती है।
Keeway K Light Cruiser: चीन की कियान जियांग मोटर कंपनी के स्वामित्व वाली हंगरी स्थित कंपनी जल्द ही अपनी लाइट क्रूजर बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस क्रूजर बाइक को 17 मई 2022 के दिन भारत में पेश करेगी।
कीवे के लाइट क्रूजर बाइक एक 500 सीसी की स्टाइलिश क्रूजर बाइक है जो भारत में लॉन्च होने के बाद रॉयल बजाज अवेंजर 220 क्रूजर और सुजुकी इंट्रूडर के साथ मुकाबला करेगी।
New Generation KTM RC 390: केटीएम आरसी 390 एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है जिसे इसके डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी इस बाइक को मिली सफलता के बाद इसका न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है।
इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे मई के लास्ट वीक में लॉन्च कर सकती है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
Ducati Scrambler 800 Urban Motard: प्रीमियम बाइक्स बनाने वाली कंपनी डुकाटी भारत में अपनी इस स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटार्ड को लॉन्च करेगी। कंपनी इससे पहले अपनी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो और मल्टीस्ट्राडा वी2 को लॉन्च कर चुकी है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
डुकाटी इंडिया इस बाइक को मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में भारतीय घरेलू बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक में कंपनी ने 803 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 73 एचपी की पावर और 66 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Triumph Tiger 1200: टाइगर 1200 एक दमदार इंजन और आकर्षक डिजाइन वाली एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है जो यूके में खासी पसंद की जाती है। कंपनी इस बाइक को मई के आखिरी हफ्ते में भारत के घरेलू बाजार में उतार सकती है।
बाइक में तीन सिलेंडर वाला 1160 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 150 एचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
