Uber Bus Service in India: Uber जो अपनी टैक्सी सेवाओं के लिए खासी लोकप्रिय है, बहुत ही जल्द अब Ac बस सेवाएं भी भी शुरु करने जा रही है। यह पहली बार होगा जब कोई टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी बस सर्विस भी प्रदान करेगी। हालाँकि ये कोई नयी बात नहीं है क्यूंकि shuttle बस सेवा पहले ही बाजार में माजूद है।
जानकारी के अनुसार अभी यह सेवा अपने टेस्ट के दौर से गुज़र रही है, कंपनी इसके रेस्पॉन्स को देख रही है। आपको बता दें कि Uber के लिए यह पहली बार नही है जब वह इस सेगमेंट में कदम रख रही है, कंपनी द्वारा अफ्रीका के काइरो और मिस्र (Egypt ) में ये सेवा पहले ही शुरू की जा चुकी है| भारत में जयादातर लोग आज भी सफर के लिए बस निर्भर हैं शायद यही कारण है कि कंपनी बस सर्विस की भी शुरुआत कर रही है।
कैसे होगी बस की बुकिंग: माना जा रहा है इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता कैब सर्विस की ही तरह अपने स्मार्टफोन से बस में सीट की बुकिंग कर सकेंगे। Uber एप्लीकेशन से इस बस सेवा को चुनकर, अपको अपनी पिकअप लोकेशन और डेस्टिनेशन एप पर डालनी होगी, जिसके बाद पांच मिनट के भीतर एक बस रूट बनाकर आपको ड्राइवर, बस की जानकारी और पिक-अप लोकेशन साझा की जाएगी। बस में चढ़ते ही एक बारकोड द्वारा आपको एक टिकट भी मिलेगा। फिलहाल इसके फेयर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
यह सेवा आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। शुरुआती दौर में ये सेवा आपको पॉपुलर रूट पर ही प्राप्त होगी, बाद में ग्राहकों द्वारा मिलने वाली प्रतिक्रिया के अनुसार इसमें विस्तार किया जाएगा। Uber द्वारा शुरु की जाने वाली ये नई बस सर्विस पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री में नया बदलाव ला सकती है