यदि आप इस फेस्टिव सीजन में स्कूटी लेने का विचार कर रहे हैं तो टीवीएस की जूपिटर स्कूटी इस मामले में अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। अन्य स्कूटी के मुकाबले 15 पर्सेंट ज्यादा माइलेज वाली यह गाड़ी रेट के मामले में भी बहुत महंगी नहीं है। फिलहाल इसके चार वैरिएंट टीवीएस जूपिटर, टीवीएस जूपिटर ZX, TVS Zupiter ZX Disc और TVS Zupiter Classic उपलब्ध हैं। रेट की बात करें तो इसका बेस मॉडल टीवीएस जूपिटर की एक्स शोरूम कीमत 64,077 रुपये है। इसके अलावा TVS Jupiter ZX आपको 66,077 रुपये में मिल जाएगी। वहीं TVS Jupiter ZX Disc की कीमत कंपनी ने 69,577 रुपये रखी है। TVS Jupiter Classic का रेट 70,802 रुपये रखा गया है।

इन सभी वैरिएंट्स का इंजन इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला है। इसके अलावा माइलेज के मामले में अन्य स्कूटी से सभी 15 फीसदी आगे हैं। TVS JUPITER ZX में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलता है। इस स्कूटी के सभी वैरिएंट्स का फ्यूल टैंक 6 लीटर का है। इसके अलावा सीट के नीचे 21 लीटर स्टोरेज दिया गया है।

यहां आप अपनी जरूरत का कोई भी सामान रखकर यात्रा कर सकते हैं। यही नहीं इस स्कूटी में एलईडी हैडलैंप और एलईडी टेललाइट्स भी दी गई हैं। एलॉय वील्स, ट्यूबलेस टायर का फ्रंट लेग स्पेस भी दूसरी स्कूटियों के मुकाबले काफी अधिक है। इसका फायदा आपको अतिरिक्त सामान रखने कि लिए मिल सकता है।

इस स्कूटी में आपको यह सुविधा मिलेगी कि आप मोबाइल के बैट्री सेविंग मोड की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप यदि तेज रफ्तार नहीं चाहते हैं और माइलेज बेहतर चाहते हैं तो आप ईको मोड चुन सकते हैं। इससे आपको 15 पर्सेंट तक अतिरिक्त माइलेज मिलेगा। इसके अलावा यदि आप ड्राइविंग का आनंद लेना चाहते हैं तो पावर मोड सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह से यह स्कूटी रफ्तार के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है।