TVS Apache BS-6: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors भी नए इंजन मानकों के अनुसार अपनी लोकप्रिय बाइक TVS Apache RTR 160 को अपडेट कर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान पुणे में स्पॉट भी किया गया है। इस नई बाइक में कंपनी फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक का प्रयोग कर रही है।

मौजूदा मॉडल Apache RTR 160 में कंपनी 159.7 cc की क्षमता की एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग करती है। जो कि 15 PS की पावर और 13 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन आने वाले मॉडल में कंपनी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को शामिल कर रही है जो कि बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाएगा। हालांकि इसके प्रीमियम मॉडल 160 4V में पहले से ही इस तकनीक का प्रयोग किया गया है।

ऐसी खबर है कि इन तकनीकी बदलाव के अलावा कंपनी इस बाइक में नए हेडलाइट का प्रयोग कर सकती है, इसके अलावा इसमें LED लाइट्स को भी शामिल किया जा सकता है। बाइक को प्रीमियम ट्च देने के लिए अपने हैवी मॉडल्स के अनुसार इस बाइक में भी कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग कर सकती है।

इंजन में बदलाव किए जाने के बाद बाइक की कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। इस समय मौजूदा BS4 मॉडल की कीमत 87,573 (एक्स-शोरूम) है। ऐसी उम्मीद है कि इसकी कीमत में 8 से 10 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस बाइक को कंपनी अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए लांच कर सकती है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS6 मानक वाले वाहनों की ही बिक्री की जा सकेगी।