Triumph Street Twin Offer: दुनिया में अपने दमदार बाइक्स के लिए मशहूर ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी Triumph भारतीय बाजार में अपने व्हीलक लाइन-अप पर एक खास ऑफर दे रही है। जो लॉकडाउन के दौरान बुक की गई बाइक पर मान्य होगा। इस खास ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बाइक्स को बुक कर सकते हैं, वहीं आप अपनी नजदीक डीलरशिप से भी फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या है ऑफर: बता दें, यदि आप Bonneville T100, T120 या Speedmaster को बुक करते हैं, तो ट्रायंफ आपके पहले तीन की ईएमआई(EMI) का भुगतान करेगा। यानी अगर आपके लोन की अवधि 5 वर्ष है, तो इसके लिए आपको महज 20 प्रतिशत डाउन-पेमेंट देना होगा। एक बार ऐसा करने के बाद आपको अगले तीन महीनों एक भी पैस खर्च नहीं करना होगा। Street Twin भारत में ब्रिटिश आइकन Triumph की सबसे सस्ती बाइक्स हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7,45,000 रुपये है, इस बाइक पर आप अगर अवरेज 80 प्रतिशत का लोन लेते हैं, तो आपकी मंथली ईएमआई 16,000 रुपये बैठती है। यानी आप तीन महीने में इसे खरीदने पर करीब 50,000 रुपये बचा सकते हैं।
Street Twin बाइक्स में 900cc का इंजन मिलता हे, जो 64बीएचपी की पावर और 80 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में आपको 2 राइडिंग मोड़ मिलते हैं, इसके अलावा इसमें स्विचेबल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। हाल ही में Triumph ने भारतीय बाजार में अपने व्हीलक लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई Street Triple RS को लांच किया है। इस बाइक की कीमत 11.13 लाख रुपये तय की गई है।
बता दें, इस बाइक को फिलहाल सिर्फ लांच किया गया है। इस बाइक की बुकिंग और डिलीवरी कंपनी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरु करेगी। फिलहाल आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस बाइक के टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कर सकते हैं।

