देश में प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक और नई बाइक की एंट्री हो चुकी है जिसे Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्रीमियम बाइक को नाम दिया है Tiger Sport 660 जिसे 8.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है।

भारत में लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस प्रीमियम बाइक की प्री बुकिंग दिसंबर 2021 से ही शुरू कर दी थी लेकिन तमाम व्यवधानों के बाद अब जाकर कंपनी इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च कर पाई है।

कंपनी ने इस बाइक को कुछ समय पहले भारत में अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था। लॉन्च के बाद आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं।

इस बाइक को बुक करने के लिए कंपनी ने 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह भुगतान कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी शुरू करने वाली है।

अगर आप भी प्रीमियम बाइक्स को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस बाइक के डिजाइन, फीचर्स, इंजन और पावर सहित हर छोटी-बड़ी डिटेल।

Tiger Sport 660 एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक है जो कंपनी की मौजूदा ट्राइडेंट 660 नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक पर आधारित है।

कंपनी ने इस बाइक में ट्विन शार्प एलईडी हेडलैंप के साथ राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। साथ ही बाइक में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला मोड रेन और दूसरा मोड रोड है।

बाइक को स्टाइलिश बनाने के साथ ही कंपनी ने इस बाइक को हाइटेक फीचर्स वाला भी बनाया है जिसमें मोबाइल ऐप बेस्ड माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।

(यह भी पढ़ेंKTM 125 Duke Finance Plan: मात्र 19 हजार रुपये देकर खरीदें तेज रफ्तार और आकर्षक डिजाइन वाली ये स्पोर्ट्स बाइक, इतनी बनेगी EMI)

इसके अलावा बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स को दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंक्रूजर बाइक के शौकीन हैं यहां जानें Bajaj Avenger 220 को 25 से 50 हजार के बजट में खरीदने की पूरी डिटेल)

कंपनी ने इस बाइक को तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर ल्यूर्सन ब्लू, दूसरा कलर कोरोसी रेड विद ग्रेफाइट और तीसरा कलर ग्रेफाइट के साथ ब्लैक कलर का टोन शामिल है।

इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 सिलेंडर वाला 660 सीसी का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 80 एचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी इस प्रीमियम एडवेंचर बाइक पर 2 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। एडवेंचर बाइक सेगमेंट में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी जैसी प्रीमियम बाइकों के साथ होना तय है।