Triumph Motorcycles ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल टाइगर 900 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के ऑल-न्यू एडवेंचर टूरर बेस GT वेरिएंट के लिए कीमत 13.70 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट ‘रैली प्रो’ की कीमत 15.50 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, इस बाइक को पहले मई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड महामारी के चलते इसकी लांचिंग में देरी हुई।
ट्रायम्फ का दावा है कि इस बाइक में 900cc के इनलाइन-ट्रिपल इंजन को नए ‘Siamese’ लाइनर्स के साथ डिजाइन किया गया है जो ज्यादा पॉवरफुल है। यह इंजन 93.9 PS की पॉवर और 87 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में My Triumph connectivity सिस्टम को भी शामिल किया गया है, जो आपको जीटी और रैली मॉडल में विकल्प के रूप में मिलता है, इसके जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंंपनी का दावा है कि इस बाइक में दिए जानें वाले पावर के आंकड़े Tiger 800 से 9 प्रतिशत और टॉर्क के आंकड़े 10 प्रतिशत ज्यादा हैं। नई टाइगर 900 को चार अलग-अलग सूचना लेआउट और कॉलर्स के साथ एक नया 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसमें GoPro कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और हीटेड सीट्स की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में अलग-अलग पिलियन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल, Bi- डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर जैसे नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर 900 को 4 वैरिएंट Rain, Road, Sport और Off-Road में पेश किया गया है। वहीं इसमें छह राइडिंग मोड्स Rain, Road, Sport, Off-Road, Rider-configurable और Off-Road Pro दिए गए हैं। टाइगर 900 रैली और रैली प्रो को प्योर व्हाइट, ब्लैक और मैट खाकी में उपलब्ध कराया गया है।