Compact SUV Cars की डिमांड हाल के समय में काफी तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन एसयूवी का मिड रेंज में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ मिलना। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Top 3 Best Selling Compact SUVs के बारे में जो अक्टूबर महीने में बनी हैं लोगों की पसंद।
अक्टूबर महीने में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाला टाटा नेक्सन अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए नंबर एक पायदान पर कब्जा जमा कर देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। दूसरे पायदान पर Hyundai Motors की बेस्ट सेलिंग Creta और तीसरे नंबर पर Tata Motors की Punch ने कब्जा जमाया है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की इन टॉप 3 एसयूवी की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इन तीनों एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट के साथ उनकी कंप्लीट डिटेल।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन पिछले कुछ महीनों में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अक्टूबर महीने में एक नंबर की पोजीशन पर कायम हो गई है। Tata Motors ने इन 31 दिनों में इस एसयूवी की 13,767 यूनिट को बेचा है। जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने इसकी 14,518 यूनिट को बेचा था। एक महीने के दौरान आई बिक्री में इस गिरावट के बाद भी ये एसयूवी अपनी बिक्री में एक साल की अवधि के दौरान 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल कर चुकी है।
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अक्टूबर महीने में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। Hyundai Motors ने अक्टूबर 2022 में इस एसयूवी की 11,880 यूनिट को बेचा है।
सितंबर 2022 में हुई इस एसयूवी की बिक्री के बारे में बात करें तो कंपनी ने सितंबर में इसकी 12,866 यूनिट को बेचा था। एक महीने में घटी बिक्री के बाद भी ये कार दूसरे स्थान पर आने में सफल हो गई है।
Tata Punch
टाटा पंच देश में सबसे कम कीमत वाली एसयूवी में से एक है जो अक्टूबर 2022 में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है। इस एसयूवी की बिक्री में एक महीने के दौरान गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि इस महीने में कंपनी ने इसकी 12,251 यूनिट को बेचा था जो अक्टूबर में घटकर 10,982 यूनिट हो गई है।